School Announcement

पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला

Wednesday, January 27, 2016

पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला

पत्रकारिता एवम जनसंचार के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के मुख्यालय हल्द्वानी और देहरादून परिसर में 4-4 दिन की कार्यशालाएं  निम्न कार्यक्रमानुसार आयोजित की गयी हैं. इसमें प्रमाण पत्र, पीजी डिप्लोमा इन जर्नालिस्म, पीजी डिप्लोमा इन ब्रोडकास्ट जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस और एम जे एम सी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की शंकाओं का समाधान किया जाएगा, साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के विशेषज्ञों से भी रु-ब-रू करवाया जाएगा. कुमाऊं अंचल के सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे हल्द्वानी में तथा गढ़वाल अंचल के छात्रों से अनुरोध है कि वे देहरादून में जरूर इस कार्यशाला में भाग लें. PGDBJNM के छात्रों के लिए यह अनिवार्य है.
उमुविवि, हल्द्वानी- 28 से 31 जनवरी, 2016
देहरादून परिसर, 4-7 फ़रवरी,  2016
उमुविवि, देहरादून परिसर, दून विश्वविद्यालय मार्ग, सी-27, अजबपुर कलां , निकट बंगाली कोठी चौक, देहरादून. फोन: श्री सुभाष रमोला- 9410593690; डॉ. राकेश रयाल, फोन:  9410967600
प्रो. गोविंद सिंह                                                                
अध्यक्ष, पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग, हल्द्वानी
फ़ो. 09410964787
श्री भूपेन सिंह , सहायक प्राध्यापक, , पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग, हल्द्वानी
फ़ो: 9456324236
श्री राजेंद्र क्वीरा, अकादमिक एसोशिएट

फ़ो. 9837326427

No comments:

Post a Comment