रियो ओलंपिक में अपने प्रदर्शन से सभी खेलप्रेमियों का दिल जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का नाम अब हर किसी की जुबां पर चढ़ चुका है। फाइनल मुकाबले में स्पैन की खिलाड़ी केरोलिना से हारने के बाद भी पीवी सिंधू ने इतिहास रच दिया है। यह सभी अखबार की लीड स्टोरी रही। लेकिन बड़ा अजीब सा इत्तेफाक है कि अंग्रेजी के तीन बड़े अखबारों की हेडिंग एक जैसी रहीं और इसे शायद ही किसी ने गौर किया हो।
लेकिन इससे भी बड़ा संजोग ये है कि देश के दो बड़े अखबार, जोकि एक दूसरे के धुरविरोधी हैं उनकी भी हेडिंग एक ही जैसी है। जी हां यहां हम बात कर रहें हैं ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की। 20 अगस्त का टाइम्स ऑफ इंडिया’, ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ और ‘डीबी पोस्ट’ ने अपनी हेडिंग दी ‘फिर भी दिल है शिंधूस्तानी’ (Phir Bhi Dil Hai Sindhustani) http://samachar4media.com/a-coincidence-between-three-english-newspapers
No comments:
Post a Comment