School Announcement

पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला

Tuesday, April 19, 2016

Topics for Project Report and Dissertation

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा
Topics for Project Report and Dissertation
पत्रकारिता एवं जन संचार में मास्टर्स डिग्री (MJMC) हेतु लघु शोध प्रबंध और पीजी डिप्लोमा (PGDJMC) , प्रसारण पत्रकारिता एवं न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा (PGDBJNM) और विज्ञापन एवं जनसंपर्क में पीजी डिप्लोमा (PGDAPR) के शिक्षार्थियों के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट
लघु शोध प्रबंध/ प्रोजेक्ट रिपोर्ट 
लघु शोध प्रबंध का आशय यह है कि शिक्षार्थी एक विषय का गहन अध्ययन प्रस्तुत करे. इस बहाने उसे मीडिया क्षेत्र को गहराई से जानने-समझने का अवसर मिले और उस विषय के बारे में अर्जित ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन करे. साथ ही जहां जरूरी हो शोध प्रविधि का भी इस्तेमाल करे. लघु शोध प्रबंध को कम से कम 50 पृष्ठ का होना चाहिए जबकि प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए कम से कम 40 पृष्ठ निर्धारित हैं.
जिन छात्रों ने परीक्षा का माध्यम हिन्दी अपनाया है, वे हिन्दी में और जिन छात्रों ने अंग्रेज़ी में परीक्षा का विकल्प चुना है, वे अंग्रेज़ी में ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट या लघु शोध प्रबंध लिखें.
जहां जरूरी हो, फोटो, कार्टून, चित्र आदि लगाना ना भूलें. साथ ही सन्दर्भों का जरूर हवाला दें. लघु शोध प्रबंध/ प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपकी मौलिक रचना होनी चाहिए, नक़ल की हुई नहीं. नक़ल पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. इनके अतिरिक्त यदि किसी के पास अपना अभिनव विचार हो तो सूचित करें. अधोहस्ताक्षरी की लिखित अनुमति के बाद ही नए विषय पर लघु शोध/ प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा सकता है. मास्टर्स डिग्री हेतु लघु शोध प्रबंध 100 अंक का है. मौखिकी के भी 100 अंक हैं. लेकिन मौखिक परीक्षा में शोध से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जायेंगे. पीजी डिप्लोमा हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी 100 अंक का है लेकिन इसी में मौखिकी के अंक भी समाहित हैं. अर्थात जो छात्र प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा नहीं करेंगे, उनकी मौखिक परीक्षा भी नहीं हो सकती. अतः दोनों ही स्थितियों में शोध/प्रोजेक्ट रिपोर्ट को हर हाल में जमा करना होगा.
समस्त शिक्षार्थियों/ अध्ययन केन्द्रों से अनुरोध है कि वे अपना लघु शोध प्रबंध/ प्रोजेक्ट रिपोर्ट बाईंड करवा के परीक्षा नियंत्रक, उमुविवि, हल्द्वानी को पंजीकृत डाक से भेजें. शोध प्रबंध या प्रोजेक्ट किसी भी व्यक्ति के हाथ में न दें. न ही स्टडी सेंटर पर जमा करें. ऐसी स्थिति में यदि प्रबंध गायब हो जाता है तो जिम्मेदारी छात्र कि होगी.
APR
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर कम से कम 40 पेज का प्रोजेक्ट तैयार कीजिए:
1-    जनसंपर्क अधिकारी : योग्यता, कार्य और दायित्व
अपने जिले के सूचना अधिकारी या अपने इलाके के किसी जाने-माने संस्थान के जन संपर्क अधिकारी के पास जाइए और उनके कार्यों, दायित्वों, कार्यशैली और दिनचर्या के बारे में पूछिए. तमाम जानकारियों पर आधारित एक प्रोजेक्ट तैयार कीजिए.
2-    सामाजिक विज्ञापन: स्वरुप और संभावनाएं
आपने कुछ ऐसे विज्ञापन जरूर देखे होंगे, जो होते तो किन्हीं कंपनियों के हैं लेकिन उनमें कोई न कोई सामाजिक सन्देश छिपा होता है, जिसका सम्बन्ध कम्पनी के किसी उत्पाद से नहीं होता. एक महीने तक टीवी, रेडियो, इंटरनेट या अखबार पर इस तरह के सामाजिक विज्ञापनों का अध्ययन कीजिए. और उनकी सूची बनाइए. प्रत्येक के बारे में जानकारी एकत्रित कीजिए और प्रोजेक्ट तैयार कीजिए. अर्थात विज्ञापन क्या था, किस कम्पनी ने बनाया, क्यों बनाया, क्या सन्देश उसमें छिपा है आदि-आदि. 
 
BJNM
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर कम से कम 25 पेज का प्रोजेक्ट तैयार कीजिए, साथ ही उसकी सीडी भी भेजिए:
1-    ‘उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन’ पर 10 मिनट की एक रेडियो वार्ता तैयार कीजिए और उसे अपनी आवाज में रिकॉर्ड कीजिए.
2-    अपने इलाके के किसी एक बुजुर्ग का दस मिनट का इंटरव्यू लीजिए जिसमें उनके निजी जीवन से जुड़े प्रसंगों, बुजुर्गों की समस्याओं और अन्य सवाल पूछिए. पूरे इंटरव्यू को रिकॉर्ड कीजिए.
3-    अखबार से ली गयी खबरों का पांच मिनट का एक बुलेटिन तैयार कीजिए और एक समाचार वाचक की तरह पढ़िए.
उपर्युक्त तीनों कार्यक्रमों की एक सीडी बनाइए साथ ही स्क्रिप्ट (पटकथा) तैयार कर भेजिए.
----अथवा-----
उपर्युक्त तीनों विषयों पर टीवी कार्यक्रम तैयार कीजिए. उनकी सीडी तैयार कीजिए साथ ही स्क्रिप्ट लिखकर भेजिए. टीवी या रेडियो कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग हल्द्वानी स्थित हमारे स्टूडियो में भी करवा सकते हैं अन्यथा अपने खर्चे पर किसी प्रायवेट स्टूडियो से रिकॉर्ड करवाएं.     
PGDJMC
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर कम से कम 40 पेज का प्रोजेक्ट तैयार कीजिए:
1-       आईपीएल: कितना क्रिकेट कितना व्यापार- इस विषय पर समाज के विविध तबकों के बीस लोगों के इंटरव्यू के आधार पर विश्लेषण प्रस्तुत कीजिए.
2-       उत्तराखंड में पलायन की समस्या: इस विषय पर अलग-अलग स्तरों के बीस लोगों के इंटरव्यू के आधार पर विश्लेषण प्रस्तुत कीजिए.   

MJMC
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर कम से कम 50 पेज का लघु शोध प्रबंध तैयार कीजिए:
1-    राष्ट्रवाद और मीडिया
2-    उत्तराखंड का राजनीतिक संकट और मीडिया
3-    उत्तराखंड के परम्परागत संचार माध्यम
4-    उत्तराखंड के समाचार चैनल: सीमाएं और संभावनाएं.
5-    उत्तराखंड का ऑनलाइन मीडिया 
विद्याशाखा की ओर से हल्द्वानी और देहरादून में अप्रैल अंत में या मई के प्रथम सप्ताह में समस्त शिक्षार्थियों के लिए चार-चार दिन की कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी. जिनमें इस पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. अतः सभी छात्रों को उक्त कार्यशाला में भाग लेना चाहिए.
किसी भी प्रकार की सलाह के लिए निम्न से संपर्क करें:
-    प्रो. गोविन्द सिंह
निदेशक, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी.
फ़ो: 09410964787
-    श्री भूपेन सिंह
सहायक प्राध्यापक, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा
फ़ो. 9456324236
   



No comments:

Post a Comment