एनडीटीवी इंडिया ने, पनामा पेपर्स की पटकथा कैसे रची गयी, यह जानने के लिए इंडियन एक्सप्रेस की उस टीम से मुलाक़ात की, जिसने खोजी पत्रकारों के अंतर्राष्ट्रीय समूह के साथ मिलकर इस महान कार्य को अंजाम दिया. हम यहाँ समाचार४मीडिया की उस स्टोरी को अपने छात्रों के पढने के लिए दे रहे हैं, जिसमे रवीश कुमार की पड़ताल पर स्टोरी लिखी है:
दुनियाभर में कई उद्योगपतियों की नींद उड़ा देने वाले पनामा पेपर्स मामले के पीछे की असह कहानी को जानने के लिए एनडीटीवी की एक टीम उस मीडिया दफ्तर जा पहुंची, जिसने भारत में इसका खुलासा किया। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के नेतृत्व वाली यह टीम इंडियन एक्सप्रेस के दफ्तर पहुंची और उन खोजी पत्रकारों से यह जानने की कोशिश की कि यह पूरा मामला है क्या और कैसे इन लोगों ने इसके पीछे काम किया।
बता दें कि दुनियाभर से अलग-अलग मीडिया के लगभग 350 से पत्रकारों ने पनामा पेपर्स मामले की एक साल तक रिसर्च की और इसके बाद इसका खुलासा किया गया। इस टीम में इंडियन एक्सप्रेस के भी तीन पत्रकार शामिल हुए, जिनमें न्यूज एंड इनवेस्टिगेशन की एग्जिक्यूटिव एडिटर ऋतु सरीन, इंडियन एक्सप्रेस के असोसिएट एडिटर जय मजूमदार, नेशनल अफेयर्स एडिटर वैद्नाथन अय्यर शामिल रहे। इन पत्रकारों ने बताया कि उन्होंने International Consortium of Investigative Journalists (ICIJ) के साथ मिलकर काम किया, जिसके लिए उन्हें कई एग्रीमेंट साइन करना पड़ा। इसमें कई अन्य देश के पत्रकार भी शामिल थे। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने इन तीनों खोजी से पत्रकारों से इस मामले के पीछे की पूरी कहानी उन्हीं की जुबानी जानने की कोशिश की जिसे आप यहां भी देख और सुन सकते हैं.
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
यहां देखें विडियो:
http://www.ndtv.com/video/player/prime-time/the-story-behind-panama-paper-leaks-by-investigative-journalists/411663
http://samachar4media.com/the-story-behind-panama-paper-leaks-by-investigative-journalists
No comments:
Post a Comment