एमजेएमसी दूसरे
सेमेस्टर के छात्रों के लिए जरूरी सूचना
एमजेएमसी, दूसरे
सेमेस्टर के छात्रों के लिए चौथे प्रश्न पत्र के रूप में व्यावहारिक मीडिया लेखन रखा गया है. यह
प्रश्नपत्र अब तक पढ़े गए पर्चों पर आधारित होगा. इसके लिए कोई अध्ययन सामग्री हम
नहीं दे रहे हैं. हालांकि इसके लिए हम अपने ब्लॉग में जरूर कुछ सामग्री दे रहे हैं.
जिसका लिंक नींचे दिया जा रहा है. इसमें असाइंमेंट भी नहीं बनाने हैं. इसके लिए
शिक्षार्थियों को चाहिए कि वे नियमित रूप से पत्र-पत्रिकाएं पढ़ते रहें. और यह
देखें कि किस तरह से रिपोर्ट, लेख, फीचर आदि लिखे जाते हैं. साथ ही वे अपनी रूचि
के विभिन्न विषयों पर लिखना भी शुरू करें. और अखबारों और पत्रिकाओं में अपने लेख
आदि भी प्रकाशनार्थ भेजें. अपने अध्ययन केंद्र के काउंसेलर से मशविरा करें. मुक्त
विश्वविद्यालय स्थित मॉडल स्टडी सेंटर के छात्र प्रो. गोविन्द सिंह (Ph: 09410964787) या श्री राजेन्द्र क्वीरा (Ph: 09837326427) से राय-मशविरा करें.
प्रिंट मीडिया के
लिए लेखन की विधाएं. देखें यह लिंक:
http://uoujournalism.blogspot.in/2015/01/blog-post.html
इस पर्चे में
सामान्यतः निम्न विधाओं पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं:
रिपोर्ट, लेख, फीचर,
इंटरव्यू, शब्द चित्र, रेखाचित्र, खोजपरक रिपोर्ट, विज्ञापन की कॉपी, टीवी की
स्क्रिप्ट और वह सब जो अखबारों में छपता है.
-प्रो. गोविन्द सिंह, निदेशक, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन,
उ.मु वि वि, हल्द्वानी.
No comments:
Post a Comment