School Announcement

पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला

Friday, October 9, 2015

पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विभाग: मौखिक परीक्षा की सूचना

पीजीडीजेएमसी, एपीआर, बीजेएनएम- द्वितीय समेस्टर और एमजेएमसी-चतुर्थ समेस्टर, के समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनकी मौखिक परीक्षा (वाइवा) हल्द्वानी और देहरादून में निम्न कार्यक्रमानुसार होनी निश्चित हुई हैं.

सभी परीक्षार्थी अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट/ लघु शोध प्रबंध इन तिथियों से पहले-पहल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में अवश्य जमा करवा दें. पोर्टफोलियो और अन्य प्रायोगिक कार्यों की फाइल मौखिकी के दिन परीक्षा केन्द्र पर ले आयें।
गढ़वाल अंचल के छात्रों के लिए: 20 अक्टूबर, 2015 सवेरे 11 बजे से. स्थान: यूओयू कैंपस, टी-27, अजबपुर कलां, निकट बंगाली कोठी चौक, टीएचडीसी कॉलोनी, देहरादून.
कुमाऊँ अंचल की छात्रों के लिए: 26 अक्टूबर, 2014 को सवेरे 11 बजे से. स्थान: विश्वविद्यालय मुख्यालय, तीनपानी बायपास, हल्द्वानी. 
संपर्क:
प्रो गोविन्द सिंह
निदेशक पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा.
उत्तराखंड मुक्त विवि, हल्द्वानी
Phone: 09410964787

श्री भूपेन सिंह, सहायक प्राध्यापक, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा
Ph: 09456324236
श्री राजेंद्र सिंह क्वीरा, अकादमिक एसोशिएट, हल्द्वानी
PH: 09837326427           
देहरादून कैम्पस: श्री सुभाष रमोला; फ़ोन: 9410593690


No comments:

Post a Comment