Topics
for Project Report and Dissertation
पत्रकारिता एवं जन
संचार में मास्टर्स डिग्री (MJMC) हेतु लघु शोध प्रबंध और पीजी डिप्लोमा (PGDJMC) , प्रसारण पत्रकारिता एवं न्यू मीडिया में पीजी
डिप्लोमा
(PGDBJNM) और विज्ञापन एवं
जनसंपर्क में पीजी डिप्लोमा (PGDAPR) के शिक्षार्थियों के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट
लघु शोध प्रबंध/
प्रोजेक्ट रिपोर्ट
लघु शोध प्रबंध का
आशय यह है कि शिक्षार्थी एक विषय का गहन अध्ययन प्रस्तुत करे. इस बहाने उसे मीडिया
क्षेत्र को गहराई से जानने-समझने का अवसर मिले और उस विषय के बारे में अर्जित
ज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन करे. साथ ही जहां जरूरी हो शोध प्रविधि का भी इस्तेमाल
करे. शोध प्रबंध को कम से कम 50 पृष्ठ का होना
चाहिए जबकि प्रोजेक्ट रिपोर्ट के लिए कम से कम 40 पृष्ठ
निर्धारित हैं.
जिन छात्रों ने
परीक्षा का माध्यम हिन्दी अपनाया है, वे हिन्दी में और जिन छात्रों ने अंग्रेज़ी
में परीक्षा का विकल्प चुना है, वे अंग्रेज़ी में ही प्रोजेक्ट रिपोर्ट या लघु शोध
प्रबंध लिखें.
जहां जरूरी हो,
फोटो, कार्टून, चित्र आदि लगाना ना भूलें. साथ ही सन्दर्भों का जरूर हवाला दें.
लघु शोध प्रबंध/ प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपकी मौलिक रचना होनी चाहिए, नक़ल की हुई नहीं.
इनके अतिरिक्त यदि किसी के पास अपना अभिनव विचार हो तो सूचित करें. अधोहस्ताक्षरी
की लिखित अनुमति के बाद ही नए विषय पर लघु शोध/ प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा
सकता है.
समस्त शिक्षार्थियों/
अध्ययन केन्द्रों से अनुरोध है कि वे अपना लघु शोध प्रबंध/ प्रोजेक्ट रिपोर्ट
बाईंड करवा के परीक्षा नियंत्रक, उमुविवि, हल्द्वानी को ही भेजें.
APR
निम्नलिखित में से
किसी एक विषय पर कम से कम 40 पेज का प्रोजेक्ट तैयार कीजिए:
1- जनसंपर्क अधिकारी : योग्यता,
कार्य और दायित्व :
अपने जिले
के सूचना अधिकारी या अपने इलाके के किसी जाने-माने संस्थान के जन संपर्क अधिकारी
के पास जाइए और उनके कार्यों, दायित्वों, कार्यशैली और दिनचर्या के बारे में
पूछिए. तमाम जानकारियों पर आधारित एक प्रोजेक्ट तैयार कीजिए.
2- भ्रमित करने वाले
विज्ञापन:
मैगी
नूडल्स प्रकरण के बहाने अब तक प्रकाश में आये ऐसे विज्ञापनों और प्रचार- अभियानों
पर एक प्रोजेक्ट तैयार कीजिए. इस मुद्दे के तमाम पहलुओं को उजागर करते हुए एक
समग्र रिपोर्ट तैयार कीजिए.
BJNM
निम्नलिखित में से
किसी एक विषय पर कम से कम 40 पेज का प्रोजेक्ट तैयार कीजिए:
1-
मन की
बात और रेडियो :
प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम और उसके प्रभाव पर कमसे कम 20 श्रोताओं और विशेषज्ञों से बातचीत कीजिए और एक
विश्लेषणात्मक रिपोर्ट लिखिए.
2- टीवी पत्रकारिता:
स्वरुप और चुनौतियां
अपने
इलाके के किन्हीं दो जाने-माने टीवी पत्रकारों से उनके कार्यों, दायित्वों, टीवी
पत्रकारिता और जीवनचर्या पर वीडियो इंटरव्यू लेकर उसकी स्क्रिप्ट के साथ सीडी
प्रस्तुत करें.
PGDJMC
1- मीडिया पत्रकारिता:
मीडिया
से सम्बंधित निम्न में से किन्हीं तीन वेबसाइटों का विश्लेषण प्रस्तुत कीजिए.
http://www.newswriters.in
http://www.bhadas4media.com
http://www.jansattaexpress.in
http://www.mediakhabar.com
http://www.samachar4media.com
http://www.afaqs.com/
2- कृषि पत्रकारिता:
अपने
इलाके के किन्हीं दो अखबारों की कृषि की कवरेज का तुलनात्मक विवेचन कीजिए.
MJMC
1- किसान चैनल और कृषि
पत्रकारिता:
किसान चैनल के आने
से कृषि पत्रकारिता में नई हलचल हुई है. कृपया कृषि पत्रकारिता के समग्र परिदृश्य
का खाका प्रस्तुत कीजिए.
2- सोशल मीडिया के
फायदे और नुकसान:
इस मुद्दे पर कम से
कम 20 लोगों से बातचीत कर विश्लेषण प्रस्तुत कीजिए.
लोगों में युवा, स्कूली बच्चे, शिक्षक, वकील, पत्रकार सभी हों.
किसी भी प्रकार की सलाह के लिए निम्न से संपर्क करें:
-
प्रो. गोविन्द सिंह
निदेशक, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी.
फ़ो: 09410964787