School Announcement

पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला

Friday, February 5, 2016

पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा की ओर से विद्याशाखा द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए 28 से 31 जनवरी, 2016 तक हल्द्वानी स्थित विश्वविद्यालय सभागार में चार दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को पत्रकारिता और जनसंचार की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस कार्यशाला में कुलपति प्रो. सुभाष धूलिया, पत्रकारिता विभाग के निदेशक प्रो. गोविन्दसिंहअसिस्टेंट प्रोफेसर श्री भूपेनसिंह, अकादमिक एसोसिएट राजेंद्रसिंह क्वीरा के अलावा अमर उजाला के संपादक श्री अनूप वाजपेयीहिन्दुस्तान के संपादक श्री योगेश राणा व जाने-माने लेखक और ब्लॉगर अशोक पांडे ने अपने-अपने व्याख्यान दिये। 
अंतिम दिन सहभागियों को अमर उजाला समाचार पत्र के कार्यालय ले जाकर अखबार छपने की प्रक्रिया रू-ब-रू भी कराया गया। वहाँ प्रभारी सम्पादक अनूप वाजपेयी और वरिष्ठ सम्पादकीय सहयोगी अमरनाथ तथा तकनीकी कर्मियों ने छात्रों को संबोधित किया. इसी तरह चार दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन 4-7 फरवरी तक विश्वविद्यालय के देहरादून कैम्पस में भी किया जा रहा है।
                                              -राजेंद्रसिंह क्वीरा



No comments:

Post a Comment