School Announcement

पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला

Saturday, September 17, 2016

पत्रकारिता के डिप्लोमा और मास्टर्स के वाइवा संबंधी जरूरी सूचना

                    उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग

डिप्लोमा और मास्टर्स परीक्षाओं की मौखिक परीक्षा

PGDJMC, PGDBJNM और PGDAPR II सेमेस्टर और MJMC II सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे सभी शिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि इन पाठ्यक्रमों की मौखिक परीक्षाएं निम्न कार्यक्रमानुसार रखी गयी हैं:

गढ़वाल क्षेत्र के लिए:
21 सितम्बर, 2016, सुबह 10 बजे से – यूओयू देहरादून कैम्पस, अजबपुर खुर्द, दून विवि रोड, बंगाली कोठी के पास, देहरादून     संपर्क: भुपेन सिंह, फोन: 9456324236 

कुमाऊँ क्षेत्र के लिए:
26 सितम्बर, 2016, सुबह 10 बजे से – विवि कैम्पस, तीनपानी बायपास रोड, हल्द्वानी;
संपर्क: प्रो. गोविंद सिंह- 9410964787      
गढ़वाल क्षेत्र के सभी परीक्षार्थी देहरादून कैम्पस में और कुमाऊं क्षेत्र के परीक्षार्थी हल्द्वानी कैम्पस में  मौखिक परीक्षा के लिए अपने साथ पिछले दो वर्षों में प्रकाशित लेख, फीचर, खबरों की कतरन और प्रसारण सामग्री की सीडी आदि ले आयें.
प्रो. गोविंद सिंह
निदेशक, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा




No comments:

Post a Comment