पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा द्वारा फिलहाल पांच पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ये पाँचों ही पाठ्यक्रम दूरस्थ माध्यम से हैं. देश के किसी भी कोने में बैठे लोग ये पाठ्यक्रम कर सकते हैं. हाँ, परिक्षा देने उत्तराखंड आना होगा. ये पाठ्यक्रम निम्नवत हैं:
क- मास मीडिया में
प्रमाण पत्र
पाठ्यक्रम कोड – सीएमएम-12
प्रवेश अर्हता- मान्यता प्राप्त बोर्ड-संस्थान
से 12वीं पास
अवधि- न्यूनतम छह माह अधिकतम दो वर्ष
प्रोग्राम फीस- चार हजार रुपए
कार्यक्रम संरचना- एक छमाही सेमेस्टर, चार प्रश्नपत्र
कोर्स से फायदा- मीडिया के हर पहलू की जानकारी, ग्राम प्रधान से लेकर अध्यापक तक सब
के लिए उपयोगी, ग्रेजुएशन कर
रहे छात्रों के लिए एड-ऑन कोर्स, स्ट्रिंगर
बनाने के इच्छुकों के लिए फायदेमंद.
ख- पत्रकारिता एवं जनसंचार में
पीजी डिप्लोमा
पाठ्यक्रम कोड – पीजीडीजेएमसी-12
प्रवेश अर्हता- मान्यता प्राप्त विवि-संस्थान से
ग्रेजुएशन।
अवधि- न्यूनतम एक वर्ष अधिकतम तीन वर्ष
प्रोग्राम फीस- आठ हजार रुपए
कार्यक्रम संरचना- दो छमाही सेमेस्टर, आठ प्रश्नपत्र
कोर्स से फायदा- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
में बहुतेरे रोजगार के अवसर। क्षेत्रीय पत्रकारिता के लिए उपयोगी ।
ग- प्रसारण पत्रकारिता एवं न्यू मीडिया में पीजी डिप्लोमा
पाठ्यक्रम कोड –पीजीडीबीजेएनएम-12
प्रवेश अर्हता- मान्यता प्राप्त विवि-संस्थान से
ग्रेजुएशन।
अवधि- न्यूनतम एक वर्ष अधिकतम तीन वर्ष
प्रोग्राम फीस- बारह हजार रुपए
कार्यक्रम संरचना- दो छमाही सेमेस्टर, आठ प्रश्नपत्र, अनिवार्य
प्रैक्टिकल।
कोर्स से फायदा- टीवी और रेडियो के अलावा साइबर
की दुनिया में नौकरी के कई अवसर।
घ- विज्ञापन एवं जनसंपर्क में
पीजी डिप्लोमा
पाठ्यक्रम कोड – पीजीडीएपीआर-12
प्रवेश अर्हता- मान्यता प्राप्त विवि-संस्थान से
ग्रेजुएशन।
अवधि- न्यूनतम एक वर्ष अधिकतम तीन वर्ष
प्रोग्राम फीस- आठ हजार रुपए
कार्यक्रम संरचना- दो छमाही सेमेस्टर, आठ प्रश्नपत्र
कोर्स से फायदा- विज्ञापन और जनसंपर्क की दुनिया
में रोजगार। आप विज्ञापन एजेंसी भी चला सकते हैं।
ड.- मास्टर ऑफ
जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन
पाठ्यक्रम कोड – एमजेएमसी-12
प्रवेश अर्हता- मान्यता प्राप्त विवि-संस्थान से
ग्रेजुएशन।
अवधि- न्यूनतम दो वर्ष अधिकतम छह वर्ष
प्रोग्राम फीस- चार हजार रुपए प्रति सेमेस्टर
कार्यक्रम संरचना- चार छमाही सेमेस्टर, सोलह प्रश्नपत्र
कोर्स से फायदा- प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
के अलावा साइबर और विज्ञापन व जनसंपर्क की दुनिया में नौकरी के ढेरों अवसर। अपनी पत्र-पत्रिका
या विज्ञापन एजेंसी शुरू कर सकते हैं। शिक्षा व शोध के क्षेत्र में भी जा सकते
हैं।
No comments:
Post a Comment