अपनी बात
उत्तराखण्ड से हमेशा ही ज्ञान की अजस्र धारा बहती रही है। इस प्रदेश से बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पत्रकारिता में लोग आते रहे हैं. हमारी कोशिश है कि इस प्रदेश में पत्रकारिता और जनसंचार के प्रति एक नई चेतना का संचार हो। हमारे पाठ्यक्रम न सिर्फ रोजगारपरक हैं, बल्कि उन आम नागरिकों के लिए भी उपयोगी हैं, जो मीडिया में थोड़ी
भी दिलचस्पी रखते हैं। आम नागरिकों के बीच मीडिया साक्षरता की जरूरत जितनी आज है, उतनी पहले कभी नहीं थी, क्योंकि गली-गली गाँव-गाँव पत्रकार और पत्रकारिता पहुँच रही है. हम जनता और पत्रकारिता के इस रिश्ते को सहज बनाना चाहते हैं. लेकिन हमारी सीमा यह है कि हम एक मुक्त विश्वविद्यालय हैं. दूरस्थ शिक्षण पर निर्भर होने के कारण हम अपने छात्रों से क्लासरूम में रू-ब-रू नहीं हो पाते. लेकिन नई टेक्नोलोजी हमारी ताकत है. जिसके सहारे हम अपनी तमाम दूरियों को पाट देना चाहते हैं. यह ब्लॉग इसी कोशिश का नतीजा है. इसलिए यह ब्लॉग जहां हमारे पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों के लिए लाभकारी होगा, वहीं आम लोगों के बीच भी अपनी जगह बनाएगा, ऐसी आशा है.
-प्रो. गोविन्द सिंह, निदेशक, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन
विद्याशाखा
No comments:
Post a Comment