School Announcement

पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला

Sunday, February 14, 2016

Killing journalists does not kill the truth


                   A. S. PANNEERSELVAN THE READERS' EDITOR, The Hindu

·         Last week, the international community focussed on the state of safety of journalists. On Wednesday (February 3, 2016), the International Federation of Journalists (IFJ) released its 25th report on journalists and media staff killed since 1990. The report lists the killing of 2,297 media professionals due to violence in journalism. This number includes 112 journalists who were killed in 2015 alone. The IFJ report also highlights the fact that from double digits at the start of these publications, the figures reached three digits in 11 years, peaking to 155 killings of journalists and media staff in 2006, the deadliest year on record, and the growing impunity with which the lives of journalists are extinguished by different illiberal forces professing myriad ideological views.
·         Two days after the release of the report, the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organisation organised a day-long international conference of “news organisations standing up for the safety of media professionals”. It aimed at providing news organisations a platform to discuss the existing and new measures to strengthen journalists’ safety worldwide and engage with member states on these issues. The conference brought together many high-level representatives of news organisations from all regions, including community media and small media outlets together to share good practices on the safety of journalists and highlight the issue of journalist safety more proactively.
·         The IFJ report pointed out that wars and armed conflicts account for a number of deaths. But these deaths are only a part of the grim numbers. According to IFJ general secretary Anthony Bellanger, there were other reasons, often removed from the war theatre, for targeting journalists, many of whom are victims of organised crime barons and corrupt officials. “It is a recurring finding of our reports that there are many more killed in peacetime situations than in war-stricken countries,” said Mr. Bellanger.
·         The IFJ report estimates that only one of ten killings is investigated. Mr. Bellanger seeks an active intervention to stop the tide of violence against journalists. He said: “It requires governments to comply with their international obligations by investigating journalists’ killings and bringing those responsible to justice, thus deterring future violence. It depends on the willingness of the United Nations and its agencies, as the custodians of international instruments which enshrine the right to physical integrity of all human beings, to enforce these guarantees for the benefit of journalists and other media personnel.”
·         Preventing violence against journalists

The attack on journalists generates a huge international fury and an optical illusion of a concerted action to put an end to the impunity with which men and women who wield the pen are killed. The United Nations General Assembly adopted a resolution at its 68th session in 2013, which proclaimed November 2 as the ‘International Day to End Impunity for Crimes against Journalists’ (IDEI). This resolution not only condemned all attacks and violence against journalists but also urged member states to do their utmost to prevent violence against journalists. It called upon states to promote a safe and enabling environment for journalists to perform their work independently and without undue interference.
·         The first lesson we learn as journalists is that no story is worth dying for, and most journalists do take necessary precautionary measures to protect themselves. But it is the stark political reality that emboldens the perpetrators. Some of the misplaced questions from the authorities are: why was the reporter present in a conflict area? Why do you want to cover violence? The acts of violence are by non-state players and so why should the state be held responsible for the killing? It is important to understand that numbers and statistics are inadequate to explain the sense of loss to a society by these wanton acts of violence designed to silence voices. The killing of journalists creates an atmosphere of fear, intimidation and an eerie silence.
·         My first international assignment was to cover Sri Lanka in the aftermath of the Indo-Sri Lankan accord in 1987. It was the time when the island-nation was at war both in the north (between the Liberation Tigers of Tamil Eelam and the Indian Peace Keeping Force) and in the south (between the Janatha Vimukthi Peramuna and the Sri Lankan Army). I was fortunate to know Richard de Zoysa, an editor with the Inter Press Service, who guided me through the developments in the south, and Kumaraguru Kugamoorthy, an employee of the Sri Lanka Broadcasting Corporation, who provided insights into the developments in the north.
·         I was unfortunate that I also had to record their ‘disappearances’. On February 18, 1990, de Zoysa, 32, was abducted and killed and his body was found near Lunawa beach near Colombo. On September 20, 1990, Kugamoorthy was waylaid and abducted while he was returning from work. That was the last heard of him. In his 1989 poem, de Zoysa captured the role of a journalist using an elegant metaphor:
·         “I am the eye of the camera
·         Can only reflect, never reject
·         Never deflect.
·         I am the eye of the Camera
·         Silent recorder of life and death
·         Eye that can only reflect
·         Never conjure up images
·         Probe the reality
·         Never reject.”
·         Neither the killer of the journalist nor the prosecution agencies seems to read poems.
·         readerseditor@thehindu.co.in
(Courtesy: The Hindu, February 8, 2016)

Friday, February 5, 2016

पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा की ओर से विद्याशाखा द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए 28 से 31 जनवरी, 2016 तक हल्द्वानी स्थित विश्वविद्यालय सभागार में चार दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को पत्रकारिता और जनसंचार की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस कार्यशाला में कुलपति प्रो. सुभाष धूलिया, पत्रकारिता विभाग के निदेशक प्रो. गोविन्दसिंहअसिस्टेंट प्रोफेसर श्री भूपेनसिंह, अकादमिक एसोसिएट राजेंद्रसिंह क्वीरा के अलावा अमर उजाला के संपादक श्री अनूप वाजपेयीहिन्दुस्तान के संपादक श्री योगेश राणा व जाने-माने लेखक और ब्लॉगर अशोक पांडे ने अपने-अपने व्याख्यान दिये। 
अंतिम दिन सहभागियों को अमर उजाला समाचार पत्र के कार्यालय ले जाकर अखबार छपने की प्रक्रिया रू-ब-रू भी कराया गया। वहाँ प्रभारी सम्पादक अनूप वाजपेयी और वरिष्ठ सम्पादकीय सहयोगी अमरनाथ तथा तकनीकी कर्मियों ने छात्रों को संबोधित किया. इसी तरह चार दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन 4-7 फरवरी तक विश्वविद्यालय के देहरादून कैम्पस में भी किया जा रहा है।
                                              -राजेंद्रसिंह क्वीरा



Wednesday, February 3, 2016

Priming Theory of Mass Communication

Communication/ Anshu Joshi
It is a well-researched and proven fact that the kind of programmes and news, which we watch or read, impact our behaviour. Also, we get a sudden glimpse of the same while facing a similar situation to take a decision. Ever wondered why it happens?
Moreover, it is related to a very significant theory of Mass Communication. It is known as Priming, which can be elucidated and understood by first of all considering its roots in Psychology.
It is taught in Psychology that “Priming is an implicit memory effect in which exposure to one stimulus influences the response to another stimulus. The seminal experiments of Meyer and Schvaneveldt in the early 1970s led to the flowering of research on priming of many sorts.”1
Hence the first important point that we have to take in to account is that Priming is related to our memory and entire thought process. How it works? “Priming can occur following perceptual, semantic, or conceptual stimulus repetition. For example, if a person reads a list of words including the word ‘table’, and is later asked to complete a word starting with ‘tab’, the probability that he or she will answer table is greater.”2
In Mass Communication too, with the same understanding and impact, Priming works. Basically, because of the way our nervous system works, associated thoughts generate in our minds and strike under similar situations. Priming explains how media uses this psychological characteristic for influencing people without even letting them know and affect their decisions.
The second significant point is related to its history. The concept of Priming is ages old. “The ancient Greek demagogue, Demosthenes, used it to paralyse the Athenian political machine, essentially handing the democracy over to the conquering armies of Alexander of Macedon. Cicero used it in Rome to manipulate juries and to drive a thorn deeply into the side of Julius Caesar.” 3However, Priming as a theory of Mass Communication was put forward by Iyengar, Peters, and Kender in 1982. This theory explains how media affects people’s minds. “People take decisions based on the presumptions, which are already stored in their memory. The memories are stored as nodes, which are interconnected well, and mostly act as a frame of reference for the decisions that people make. Priming enables the audiences to evaluate the situation and to conclude how effective the media has been in order to make a decision by providing a frame of reference.
Thus media influences people to make judgement or a decision. Agenda Setting brings out only the importance of the issue, but Priming offers explanation on how the information from the media is stored in the human mind, and how it influences them in making decisions. Media affects the judgement or behaviour of people by stimulating the associating thoughts, which are caused due to the mental relationships created inside the memory.”4
We can also understand this theory by considering a very simple example. Most of the kids watch their favourite cartoon shows every day. Eventually, it can be observed in most of them that,they start behaving like their favourite character of the show. Their way of speaking, preference of clothes, actions and so on, all get highly influenced by the particular character. They also behave similar to the character in situations that they have already watched. This is the priming effect on their behaviour by a particular programme. That is why mostly psychoanalysts suggest limiting this activity among children as a memory is created and stored in their mindsforever based on what they watch regularly. Hence, they are also suggested to be refrained from watching violent programmes or gory scenes.
Similarly, we can consider another example. Many a times, criminals confess that they planned and committed the crime under the influence of a particular programme containing violent content. In case of an unplanned, spontaneous crime too, a particular related memory helps the criminal in committing the crime. Hence, in both cases, planned or unplanned, our stored memories play a significant role in making our decision. And, according to the theory of Priming, Media plays a critical role in developing its intended memories in people’s minds.
The third and very important point about Priming is its applicability in context of politics, where media plays an imperative role in influencing people by showing them the selected or biased content. We all know that not everybody is well versed with comprehensive political knowledge. We also know that people depend on media for getting remaining knowledge or validating their assumptions about a political activity or a person. Here media uses Priming as a shrewd way of influencing people by sharing very selected and planned chunk of information.
During elections, this becomes even more crucial in making and amending people’s choice. It is like setting an agenda; however, unlike Agenda Setting, in Priming, the thinking or the decision is conscripted into people’s minds by sharing the choicest content of media.
Apart from its conventional purpose to influence people’s decisions, Priming is also used by the media when it intends to shift the focus of people from any issue. For example, in case of a domestic issue, it may divert the focus of people by broadcasting or publishing some international issue of concern, and set the memories accordingly.
Priming isfrequently discussed and compared with Agenda Setting theory. What is the relationship between the two? “The relationship is two-fold. The first, as per Hastie and Park, is that both theories revolve around striking information recall, operating on the idea that people will use information that is most readily available when making decisions.
The second, as per Iyengar and Kinder, is that Priming is latter part of a two-fold process with Agenda Setting that takes place over time. Once the agenda is set, priming is the process by which mass media can shape the decisions of people about political candidates or issues.” 5
The fourth point is related to the nature of Priming. Is it intentional or unintentional? “Priming is not always unintentional, as Jacobs and Shapiro demonstrated in their quantitative and historical analysis of John F. Kennedy’s 1960 presidential campaign. Their research extended the application of Priming theory from its original focus of how individuals form attitudes and make decisions to the study of candidate’sbehaviour. The believed that Priming can be an effective campaign strategy for the presidential candidates. The candidates can use deliberate strategies to influence voters involving calculated uses of public opinion on policy for assessing the candidates’ attributes.
During their research, they also found that a relationship existed between Kennedy’s positions on policy matters and results from his private public opinion surveys. His campaign combined image building with position taking on issues that responded to perceived public opinion. Although this studyneglected questions concerning how and why real politicians use polling results to prime voters, Jacobs and Shapiro effectively demonstrated that the priming process is powerful enough to be used intentionally by political candidates as a tool to influence public opinion during election campaigns.”6
Priming is considered as an influential concept in Mass Communication. However, there are scholars and thinkers who carry a different view about the effectiveness of this theory. For example, Pan and Kosicki, after completing their study on the effectiveness of this theory, concluded that any Priming effect of media is too weak in relation to the other influences to be demonstrated. 7
Despite such difference in opinion, the theory holds a great significance for the students of Mass Communication and journalists as it helps them in understanding the psychological process through which an everlasting effect on audiences can be created. It can also be learnt specially in context of political coverage to influence people’s decisions especially during elections.
References
1.  “Priming”, Wikipedia Website, https://en.wikipedia.org/wiki/Priming_(psychology)
2.  “Fundamentals of Human Neuropsychology” by Kolb & Whishaw, 2003, pp. 453-454, 457
3.  “What is Priming”, Communication Studies Website, http://www.communicationstudies.com/communication-theories/priming
4.  “Priming”, Communicationtheory.org Website, http://communicationtheory.org/priming/
5.  “Framing, Agenda Setting, and Priming: The Evolution of Three Media Effects Models” by Scheufele & Tewksbury, Journal of Communication, 2007, Vol.57, pp. 9-20
6.  “Priming”, Wikipedia Website,https://en.wikipedia.org/wiki/Priming_(media)
7.  “McQuail’s Mass Communication Theory”, by Denis McQuail, Sage Publications, New Delhi, 2010, p. 514

About the Author: Anshu Joshi is a doctorate from School of International Studies, JNU, New Delhi and worked on issues related to terrorism, bioterrorism and role of media in creating a comprehensive BW defence mechanism. She is a political analyst and writer.


Tuesday, February 2, 2016

अखबार और टीवी समाचार: विषय वस्तु और कार्य प्रणाली

साथियो,
हम यहाँ इग्नू द्वारा प्रस्तुत एक वीडियो प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी डी गयी है.
कृपया देखकर बताएं कि कैसा लगा.

https://www.youtube.com/watch?v=xrtWcc7_Ox8
https://www.youtube.com/watch?v=xrtWcc7_Ox8

Monday, February 1, 2016

संचार के पारंपरिक दुर्ग में सेंध

सोशल मीडिया/ विनीत उत्पल
सोशल मीडिया एक तरह से दुनिया के विभिन्न कोनों में बैठे उन लोगों से संवाद है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा है। इसके जरिए ऐसा औजार पूरी दुनिया के लोगों के हाथ लगा है, जिसके जरिए वे न सिर्फ अपनी बातों को दुनिया के सामने रखते हैं, बल्कि वे दूसरी की बातों सहित दुनिया की तमाम घटनाओं से अवगत भी होते हैं। यहां तक कि सेल्फी सहित तमाम घटनाओं की तस्वीरें भी लोगों के साथ शेयर करते हैं। इतना ही नहीं, इसके जरिए यूजर हजारों हजार लोगों तक अपनी बात महज एक क्लिक की सहायता से पहुंचा सकता है। अब तो सोशल मीडिया सामान्य संपर्क, संवाद या मनोरंजन से इतर नौकरी आदि ढूंढ़ने, उत्पादों या लेखन के प्रचार-प्रसार में भी सहायता करता है।
साझी चेतना पैदा करता है सोशल मीडिया
न्यूयार्क विश्वविद्यालय में न्यू मीडिया के प्रोफेसर क्ले शर्की का मत है कि सोशल मीडिया की सबसे बड़ी क्रांति शक्ति यह यह है कि यह जनता के यथार्थ और निजी जिंदगी में साझी चेतना पैदा करता है। स्टेट के पास निगरानी के चाहे कितने भी संवेदनशील उपकरण हों लेकिन अब राज्य का सामान्य नागरिक भी अपने संसाधनों का प्रयोग स्टेट के विरुद्ध कर सकता है। वहीं, जेसन एबट ने अपने शोधपत्र में यह स्थापित किया है कि सोशल नेटवर्किंग साइट और नवीन तकनीकी कम्युनिकेशन का केवल नया रूप मात्र नहीं है अपितु एक्टिविस्ट, नागरिकों और सामाजिक आंदोलनों को जन-जन तक पहुंचाने का अद्भुत अवसर उपलब्ध कराता है।
अब प्रेस कांफ्रेंस से दूरी
इस माध्यम का सकारात्मक पहलू यह है कि अब भारत जैसे देश में प्रधानमंत्री सहित तमाम केंद्रीय नेता या अफसर मीडिया को संबोधित करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस न कर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। चुनाव लड़ने में और अपनी बात सार्वजनिक तौर पर कहने में ये माध्यम काम आते हैं। पार्टी जनता से पूछती है कि सरकार बनाए या नहीं। सोशल मीडिया की ताकत का ही परिणाम है कि विश्वभर में राजनीतिक नसीब लिखने के लिए इसका सहारा लिया जाता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रजातंत्र की परिभाषा जमीन पर दिखाई दी क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने बहुतम ने मिलने पर कांग्रेस का समर्थन को स्वीकार करने के लिए जनता के निर्णय को जानने के लिए सोशल मीडिया, इंटरनेट और एसएमएस का सहारा लिया तो सोशल मीडिया का लोकतंत्र में अनोखा प्रयोग था। हालांकि इसके कई नकारात्मक पहलू भी हैं, मसलन प्राइवेसी। या फिर किसी के खिलाफ प्रोपेगैंड फैलाना या फिर गलत सूचनाओं का प्रसार। कुछ लोग इसका बेजा फायदा भी उठाते हैं।
हर हाथ में मीडिया
इंटरनेट की यह सुविधा कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन में से किसी भी उपकरण के जरिए ली जा सकती है। जीमेल, याहू, रेडिफ जैसी परंपरागत ई-मेल सुविधा प्रदाता वेबसाइटों के साथ-साथ इस नेटवर्किंग में बड़ी भूमिका फेसबुक, ट्विटर, माई स्पेस जैसी साइटों की है, जिन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट कहा जाता है। यूजर इन प्लेटफार्म पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपने मित्रों और संबंधियों से संपर्क कर सकता है और नए लोगों से परिचय भी कर सकता है।
सिर्फ सोलह साल में बदला संचार
सोशल मीडिया के आने की क्रांति महज एक-डेढ़ दशक पुरानी है। सारा मामला 2000 के बाद यानी इक्कीसवीं सदी का है। शुरुआती सोशल नेटवर्किंग साइट फ्रेंडस्टर 2002 में आई थी और ट्राइब 2003 में शुरू हुई। लिंक्डइन और माइस्पेस 2003 में आई और माइस्पेस इस लिहाज से सफल पहल कहा जा सकता है। फेसबुक की शुरुआत फरवरी 2004 में हुई और इसने क्रांति कर दी। जुलाई 2010 में इसके पंजीकृत यूजर 50 करोड़ हो गए। जीमेल ने बहुप्रचारित गूगल बजसेवा फरवरी  2010 में शुरू हुई जबकि निंग भी 2004 से काम कर रही है। हालांकि सोशल मीडिया का असली खेल 2005 से शुरू हुआ और वर्ष 2008 आते-आते अमेरिका में 35 फीसदी वयस्क इंटरनेट यूजर किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी प्रोफाइल बना ली और 18-24 साल आयुवर्ग में तो यह आंकड़ा 75 फीसदी तक पहुंच गया। ट्विटर ने अपने शुरुआती पांच साल में ही बीस करोड़ से अधिक यूजर को जोड़ा।
सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों
सोशल मीडिया जिस तरह युवाओं को खासकर लुभा रहा है, ऐसे में जाहिर सी बातें हैं कि उसका एक ओर सदुपयोग हो रह है तो दूसरी ओर उसका दुरुपयोग भी। आज सिर्फ अपने नेटवर्क को स्थापित करने के लिए लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे बल्कि अपनी बातों को रखने, समर्थन या प्रतिरोध के तौर पर भी कर रहे हैं। इसके जरिए लेखन का विस्तार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और पाठकों की प्रतिक्रिया भी सामने आती है और पक्ष या विपक्ष के विचार भी सामने आते हैं। वहीं, अपनी बात कहने के लिए ना तो किसी धन या संसाधन की जरूरत है, न ही स्थापित एवं औपचारिक मीडिया संस्थानों की चिरौरी करने की। किसी भी द्वंदात्मक प्रजातंत्र में मुद्दे पहचानना, उन पर जन-मानस को शिक्षित करना और इस प्रक्रिया से उभरे जन-भावना के मार्फत सिस्टम पर दबाव डालना प्रजातंत्र की गुणवत्ता के लिए आवश्यक है।
संवाद का नया विकल्प
एक ओर जब मुख्यधारा की मीडिया की विश्वसनीयता हर रोज कटघरे में खड़ी होती है, वैसी परिस्थिति में सोशल मीडिया आम जनमानस के लिए संवाद के नए विकल्प के तौर पर सामने आया है। यही कारण है कि न सिर्फ नेता बल्कि अब तो अभिनेता भी अपनी खुद की जानकारी, अपनी फिल्मों की जानकारी भी सोशल मीडिया के माध्यम से देने लगे हैं। फिल्म के टीजर से लेकर फस्र्ट लुक तक पहले सोशल मीडिया में आते हैं, बाद में संचार के दूसरे माध्यमों में प्रकाशित और प्रसारित होते हैं।
अनगिनत सूचनाओं का प्रवाह
अब तो लोग अपने जन्मदिन से लेकर मृत्यु और यहां तक की शादी की जानकारी भी इन्हीं सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराते हैं। यह जानकारी सिर्फ आमलोग ही नहीं देते बल्कि समाज में एक मुकाम हासिल करने वाले लोग भी देते हैं। मसलन पिछले दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की शादी अमृता राय के साथ होने के बाद अमृता राय ने अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में साफ-साफ लिखा कि हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दिग्विजय सिंह से शादी कर ली। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने आलोचकों को भी लताड़ा और कहा कि जिन्हें प्यार के बारे में कुछ पता नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर मुझे शर्मशार करने का प्रयास किया। लेकिन मैं चुप रही पर और मैंने खुद पर और अपने प्यार पर भरोसा बनाए रखा। वहीं, जब एम्स में पढ़ाई कर रही खुशबू ने रैगिंग से परेशान होकर खुदकुशी कर ली तो पुलिस ने उसके फेसबुक एकाउंट से लेकर व्हाट्सअप स्टेटस तक की जानकारी हासिल की और पता चला कि उसने कुछ ही दिन पहले लिखा था जिंदगी कई परेशानी दिखाती है लेकिन मौत उसका हल नहीं।
हैकर्स से परेशानी
दूसरी ओर इस मीडिया के नकारात्मक पहलू भी हैं और इसके जरिए जहां एक ओर माना जाता है कि यह समय की बर्बादी करता है, वहीं भले ही यह सोशल मीडिया हो लेकिन यह बगल में बैठे लोगों से आपको दूर भी करता है। वहीं हैकर्स के कारनामों के कारण आम आदमी के साथ-साथ महानायक तक भी परेशान रहते हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उन अभद्र, अश्लील एसएमएस के बारे में मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी, जो उन्हें पिछले वर्ष से भेजे जा रहे हैं। 72 वर्षीय अभिनेता ने जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को संबोधित पत्र में मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। इससे पहले उन्होंने कहा था कि उनका ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है और कुछ लोगों ने मुझे फॉलो करने वाले लोगों की सूची में अश्लील साइटें डाल दी हैं। जिसने भी यह किया है, मैं उसे बता देना चाहता हूं कि मुझे इसकी कोई जरूरत नहीं है।
जाहिर सी बात है कि सोशल मीडिया के पक्ष में और विपक्ष में कई बातें हैं जो रोज घट रही हैं। उनके फायदे हैं तो नुकसान भी हैं।
(लेखक एक दशक तक दैनिक भास्कर,देशबन्धु, राष्ट्रीय सहारा और हिंदुस्तान जैसे अखबारों में सक्रिय पत्रकारिता करने के बाद इन दिनों जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मीडिया पर शोध कर रहे हैं. वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय नोएडा कैंपस, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज में बतौर गेस्ट लेक्चरर अध्यापन भी किया है. )


हर गांव एक खबर होता है फिर भी ग्रामीण पत्रकारिता उपेक्षित है

ग्रामीण पत्रकारिता/ मेहर उद्दीन खान 
भारत गांवों का देश है। शिक्षा के प्रसार के साथ अब गांवों में भी अखबारों और अन्य संचार माध्यमों की पहुंच हो गई है। अब गांव के लोग भी समाचारों में रुचि लेने लगे हैं। यही कारण है कि अब अखबारों में गांव की खबरों को महत्व दिया जाने लगा है। अखबारों का प्रयास होता है कि संवाददाता यदि ग्रामीण पृष्‍ठभूमि का हो तो अधिक उपयोगी होगा। हर गांव एक खबर होता है और इस एक खबर के अंदर अनेक खबरें होती हैं। पत्रकार यदि समय समय गांव का दौरा करते रहें और वहां के निवासियों के निरंतर सम्पर्क में रहे तो उन के पास कभी खबरों का टोटा नहीं होगा। गांव के नाम पर कई पत्रकार नाक भौं सिकोड़ने लगते हैं मगर ऐसा ठीक नहीं। माना गांव में पत्रकारों को वह सब नहीं मिलता जो शहरों में मिलता है। अगर आप को गांव जाने का चस्का एक बार लग गया तो फिर आप के लेखन की दिशा ही बदल जाएगी।        
सामान्य रुटीन समाचारों के अतिरिक्त गांव में समाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे समाचार होते हैं जो पाठकों को नया अनुभव देते हैं। समय-समय पर गांवों में विभिन्न सरकारी योजनाएं चलती रहती हैं इन याजनाओं से गांवों में आए बदलाव के साथ साथ योजना में भ्रष्‍टाचार के समाचार भी गांव के हित में होते हैं। अगर इन योजनाओं पर पत्रकार पैनी नजर रखेंगे तो योजना का जो लाभ मिल रहा है वह और अधिक मिलने लगेगा क्यों कि जब योजना लागू करने वालों को पता चलेगा कि इस पर पत्रकार की नजर है तो वह गलत काम करने से पहले सोचेगा और गलत काम करने से बचेगा।
         
गांवों को समर्पित अखबार : खबर लहरिया 
शहरी  करण के बढ़ते प्रभाव के कारण गांवों में क्‍या बदलाव आ रहा है यह भी जनरुचि का विषय है। इसे हम चाहें तो कई भागों में बांट सकते हैं जैसे खान पान और पहनावे में बदलाव, सामाजिक सम्बंधों में बदलाव, युवाओं में बदलाव और महिलाओं पर शहरीकरण का असर आदि। आज बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर काफी चिंता जताई जा रही है मगर यह चिंता केवल शहरों तक ही सीमित है। पर्यावरण प्रेमी अभी तक अहा ग्राम जीवन भी क्या है पर ही अटके हैं जबकि आज गांव के नदी नाले, तालाब पोखर और चरागाह सब प्रदूषण की चपेट में हैं। इस समस्या पर पत्रकार ही सरकार और समाज का ध्यान आकृष्‍ट कर सकते हैं बशर्ते कि वह गांव जाना आरंभ कर दें।           
गांव में रहने वालों के पास लोक साहित्य का अनूठा खजाना होता हैं लोगों से मिल कर इस बारे में जानकारी ली जाए आरै फिर उस का उपयोग पत्रकारिता में किया जाए तो समाचार अधिक रोचक हो जाएगा। गांवों में प्रचलित मुहावरे और लाकोक्तियां समाचार में सोने पर सुहागा का काम करती हैं। ग्रामीण रिपोर्टिंग से नीरसता का भाव पैदा होता है मगर ऐसा है नहीं यह हमारी सोच है जबकि ग्रामीण रिपोर्टिंग शहरी रिपोर्टिंग से कहीं अधिक सरल होती है तथा अगर मन से काम किया जाए तो पाठक उसे पढना भी पसंद करता है।
गांव के बारे में रिपोर्ट लिखते समय सावधानी यह बरतनी होगी कि समाचार किसी के पक्ष या वरोध में न हो जाए। दरअसल गांवों में गांव प्रधान के चुनाव को ले कर हर गांव में गुटबंदी हो गई है। एक गुट दूसरे को नीचा दिखाने की जुगत में रहता है और इस के लिए वह पत्रकार को मोहरा बना सकता है। सावधानी यह बरतनी है कि अगर प्रधान के बारे में कोई समाचार मिले तो उसे देने से पहले प्रधान का पक्ष भी जान लेना जरुरी है। प्रधान या पंचायत अधिकारी कोई सूचना नहीं दे रहे हैं तो इस के लिए आरटीआई का सहारा लिया जा सकता है। 
ग्राम जीवन को समर्पित एक और अखबार- गाँव कनेक्शन 
खेत खलिहान से जुड़ी यानि कृषि पत्रकारिता भी ग्रामीण पत्रकारिता का एक अंग है। भारत अभी भी एक कृषि प्रधान देश है और अब अखबारों में भी कृषि पत्रकारिता पर ध्यान दिया जाने लगा है। पत्रकारिता के माध्यम से हम किसानों को कृषि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दे सकते हैं । इस के लिए सरकारी साधनों  के अतिरिक्त पत्रकार के लिए अध्ययन करना भी महत्वपूर्ण होता है। सरकार की ओर से किसानों को नए बीज, खाद और खर पतवार नाशक की जानकरी समय समय पर दी जाती रहती है मगर वह किसान के पास सही समय पर नहीं पहुंच पाती एसे में पत्रकार ही किसान की मदद कर सकते हैं यही नहीं पत्रकार किसान की इस बारे में भी मदद कर सकते हैं कि किस उर्वरक का अधिक प्रयोग हानि कारक हो सकता है। इस सब को देखते हुए सरकार ने एक किसान चैनल भी आरंभ किया है इस चैनल में कृषि से सम्बंधित जानकारी के लिए भी पत्रकारों की आवश्‍यकता रहती है।         
खेती किसानी से सम्बंधित ग्रह नक्षत्रों की चाल मौसम के बारे में भविश्यवाणी और हवाओं के रुख के बारे में घाघ आदि कवियों की अनेक कविताएं और उक्तियां गांवों में प्रचलित हैं मगर अब ये धीरे-धीरे लुप्त हो रही हैं जबकि आज भी मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी के मुकाबले ये लोकोक्तियां अधिक सठीक बैठती हैं। कृषि से जुड़े पत्रकार इन सब की जानकारी रखेंगे और इनका उपयोग करेंगे तो किसान और समाज दोनों के हित में होगा। पशु पक्षी भी मौसम की भविष्‍यवाणी अपने क्रिया कलापों से करते हैं जानकार लोग इनके आधार पर किसानों को सलाह भी देते हैं। खेती किसानी से जुड़े पत्रकार अगर समय-समय पर ऐसी जानकारियों पर प्रकाश डालते रहें तो यह भी किसानों के हित में होगा। अंधविश्‍वास या टोटके कह कर इन बातों को नकारा नहीं जा सकता।            
आज किसान के लिए बहुराष्‍ट्रीय कंपनियां नए नए बीज ले कर आ रही हैं जो उत्पादन बढाने में महत्व्पूर्ण योगदान तो करते हैं मगर उन के बारे में कई प्रकार की अन्य बातें भी सुनने को मिलती हैं। उदाहरण स्वरुप बीटी कपास और बीटी बैंगन के बारे में कहा जा रहा है कि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। अब इस माहौल मे कृषि से जुड़े पत्रकार का यह दायित्व हो जाता है कि वह अध्ययन कर सही स्थिति किसान और समाज के सामने लाए।
दिल्ली में पत्रकारिता करते समय देखा गया कि हिंदी और अंग्रेजी के बड़े अखबारों में एक पत्रकार ऐसा भी रखने का चलन है जो खेती किसानी के बारे में विशेष योगयता रखता हों समय समय पर इन की रिपोर्ट अखबारों में छपती रहती हैं। इस प्रकार के समाचार न केवल किसान या गांव के लोग पढ़ते हें बल्कि शहरी पाठक और अन्य पत्रकार भी ऐसे समाचारों का अध्ययन कर अपनी जानकारी में इजाफा करते देखे गए हैं। पत्रकारों के लिए खेती किसानी की रिपोर्टिंग में र्प्याप्त अवसर हैं बशर्ते कि इनका लाभ उठाया जाए।
मेहर उद्दीन खां लम्बे समय तक नवभारत टाइम्स से जुड़े रहे और इसमें उनका कॉलम कबीर चौरा बहुत लोकप्रिय था.  . हिंदी जर्नलिज्म में वे एक महत्वपू हस्ताक्षर हैं संपर्क : 09312076949 email- maheruddin.khan@gmail.com