MJMC-IV, PGDJMC-II, PGDBJNM-II और PGDAPR-II के जो छात्र देहरादून और हल्द्वानी में अक्टूबर में संपन्न मौखिक परीक्षा नहीं दे पाए, उनसे अनुरोध है कि वे शीघ्रातिशीघ्र अधोहस्ताक्षरी से संपर्क करें, ताकि बचे हुए छात्रों की मौखिकी (रु. 500/- विलम्ब शुल्क के साथ) हल्द्वानी में एक बार फिर से करवाई जा सके. जो परीक्षार्थी इस बार भी मौखिक परीक्षा नहीं दे पायेंगे, उन्हें अगले वर्ष तक इंतज़ार करना होगा.
प्रो. गोविन्द सिंह
निदेशक, पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा
फोन: 9410964787 , E-mail: govindsingh@uou.ac.in